धर्म आस्थापंजाबराजनीति

पंजाब BJP प्रधान सुनील जाखड़ के भतीजे संदीप जाखड़ कांग्रेस से सस्पेंड

पंजाब BJP प्रधान सुनील जाखड़ के भतीजे कांग्रेस पार्टी के विधायक संदीप जाखड़ को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार विधायक संदीप जाखड़ को कांग्रेस पार्टी की अनुशासनी कमेटी द्वारा पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते सस्पेंड कर दिया गया है।

 

कांग्रेस पार्टी द्वारा एक पत्र जारी कर उन्हें पार्टी से निष्कासित किया गया है। बता दें कि कांग्रेस पार्टी के द्वारा जारी पत्र में कुछ पॉइंट्स मेंशन किए गए हैं जिस आधार पर उन्हें सस्पेंड किया गया है। गौरतलब है कि विधायक संदीप जाखड़ राहुल गांधी द्वारा आयोजित भारत जोड़ो यात्रा में भी शामिल नहीं हुए थे। इसके अलावा संदीप जाखड़ पर पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रधान राजा वड़िंग के खिलाफ बयानबाज़ी देने के इल्ज़ाम भी लगे हैं।

Sandeep jakhar is suspended from the party with immediate effect

संदीप जाखड़ के संबंध में पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रधान राजा वड़िंग द्वारा पार्टी आलाकमान को शिकायत दी गई थी जिसके बाद पार्टी की अनुशासनी कमेटी ने एक्शन लेते हुए संदीप जाखड़ को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। बता दें कि संदीप जाखड़ मौजूदा बीजेपी पंजाब अध्यक्ष सुनील जाखड़ के भतीजे हैं।

Watch Video : Jyotica Tangri Interview: Singer Spills Secrets On New Music And More!

 

साथ ही विधायक पर ये भी आरोप लगे हैं कि वह जिस आवास में रहते हैं उस पर भाजपा का झंडा लगा हुआ है और संदीप जाखड़ द्वारा खुलेआम अपने अंकल सुनील जाखड़ का पक्ष लिया जाता रहा है। यहां ये बताना भी उचित होगा कि भाजपा की अबोहर वर्कर मिलनी कार्यक्रम के दौरान जब सुनील जाखड़ भाजपा पंजाब प्रधान बनने के बाद पहली बार वहां पहुंचे थे तो उस समय भी विधायक संदीप जाखड़ को वहां पर देखा गया था। हालांकि अभी तक ये स्पष्ट नहीं है कि संदीप जाखड़ को कितने समय के लिए पार्टी से बर्खास्त किया गया है।

यह भी पढ़ें ...  US कैपिटल हिंसा के दो साल पुरे होने पर बाइडेन बोले अमेरिकी लोकतंत्र पर हमला हुआ

 

Hindxpress.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button