राजनीति

RRR ने बनाया एक और रिकॉर्ड दुनिया के सबसे बड़े थिएटर में हुई स्क्रीनिंग 98 सेकेंड में बिक गए 932 टिकट

RRR ने बनाया एक और रिकॉर्ड दुनिया के सबसे बड़े थिएटर में हुई स्क्रीनिंग 98 सेकेंड में बिक गए 932 टिकट RRR को रिलीज हुए 10 महीने होने को हैं लेकिन अभी भी फिल्म की पॉपुलैरिटी कम होने का नाम नहीं ले रही है। फिल्म की हाल ही में लॉस एंजिलिस के एक चीनी थिएटर में स्क्रीनिंग की गई। इस थिएटर की खास बात ये है कि ये दुनिया का सबसे बड़ा आइमैक्स थिएटर है जिसमें 932 लोग एक साथ बैठ कर फिल्म देख सकते हैं।

RRR के लिए जब टिकट की बुकिंग शुरू की गई तो सिर्फ 98 सेकेंड में पूरी की पूरी टिकट्स बिक गई। फिल्म की स्क्रीनिंग करने वाले आयोजक वियॉन्ड फेस्ट के मुताबिक ये किसी भी इंडियन फिल्म के बेहद ऐतिहासिक पल है।

किसी भी इंडियन फिल्म के लिए ऐतिहासिक पल

वियॉन्ड फेस्ट ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी देते हुए लिखा, ‘ये ऑफिशियल और ऐतिहासिक है कि TCLचाइनीज थिएटर में RRR के सभी टिकट्स सिर्फ 98 सेकेंड में बिक गए। इससे पहले कोई भी इंडियन फिल्म ये उपलब्धि नहीं हासिल कर पाई है क्योंकि इससे पहले RRR जैसी फिल्म भी कभी नहीं बनी।’

Sanjay Kumar Tiwari

Sanjay Kumar Tiwari बलिया जिला/उत्तर प्रदेश

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button