धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा मार्च 2025 में एसओएस के तहत आयोजित करवाई जाने वाली आठवीं, दसवीं व जमा दो की परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन व प्रवेश पत्र भरने की प्रक्रिया पहली अक्तूबर से शुरू होगी।
फ्रेश एडमिशन (डायरेक्ट एडमिशन/ डायरेक्ट साइंस), फ्रेश एडमिशन (अवेलिंग टीओसी/ री एडशिन) एवं एडिशनल सब्जेक्ट के अभ्यर्थी बिना विलंब शुल्क पहली से 30 अक्तूबर तक आवेदन कर सकते हैं। एक हज़ार रुपए विलंब शुल्क के साथ पहली से 30 नवंबर और दो रुपए विलंब शुल्क के साथ दो दिसंबर से 21 दिसंबर तक आवेदन किया जा सकता है।