
इटावा। पर्यावरण असंतुलन की शिकार संकटग्रस्त गौरैया चिड़िया के अस्तित्व को बचाने की मुहिम में जुटी सरकारी शिक्षिका सुनीता यादव ने यहां अपने ही घर को ‘गौरैया हाउस’ में तब्दील कर दिया है। इटावा में मैनपुरी रोड स्थित गंगा बिहार कालोनी वासी प्राथमिक शिक्षिका सुनीता यादव की गौरैया प्रेम की चर्चा देश भर में है। समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव भी गौरैया प्रेमी सरकारी शिक्षिका सुनीता के मुरीद हैं और वह सुनीता यादव के बनाए एक वीडियो को अपने सोशल मीडिया एकाउंट एक्ट पर पोस्ट कर चुके हैं।
गौरैया प्रेमी शिक्षिका सुनीता यादव ने वैदिक प्रकाशन के लिए ‘गौरैया फिर लौट आई’ शीर्षक से 155 पेज की किताब लिखी, जिस पर उन्हें इस साल सर्वश्रेष्ठ लेखिका के रूप में सम्मानित किया गया है। इस पुस्तक में गौरैया से संबंधित अनुभवों को साझा किया गया है। सुनीता ने अपने तीन मंजिला मकान को गौरैया के आशियाने के रूप में स्थापित कर दिया है, पहली और दूसरी मंजिल पर सैकड़ों की संख्या में छोटे-बड़े घोसला लगाए गए हैं जबकि तीसरी मंजिल पर गौरैया चिड़िया के लिए दो एरिया में पार्क जैसा बना दिया है जिससे सुबह शाम सैकड़ों की संख्या में गौरैया चिड़िया प्रतिदिन आती दिख रही हैं। संकटग्रस्त गौरैया चिड़िया के संरक्षण और लोगों को जागरूक करने में उच्च माध्यमिक प्राथमिक स्कूल की सहायक शिक्षिका सुनीता यादव घर-घर जाकर लोगों को जागरूक कर रही हैं।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
मूल रूप से बुंदेलखंड के हमीरपुर जिले के ममोना गांव की रहने वाली सुनीता इटावा जिले के बसरेहर विकासखंड के खरदूली गांव में स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय में सहायक शिक्षिका के पद पर तैनात हैं। सुनीता के मन में गौरैया चिड़िया के संरक्षण के प्रति ललक इतनी है कि वो रात दिन गौरैया चिड़िया के ही संरक्षण के बारे में सोचती रहती हैं।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714