उत्तर प्रदेश

सारस पक्षी और आरिफ की जोड़ी टूट गई,साथ ले गई वन विभाग की टीम

उत्तर प्रदेश का राजकीय पक्षी सारस (क्रेन ) और अमेठी के आरिफ की दोस्ती की चर्चा एक बार फिर सोशल मिडिया पर छायी हुई है। दरअसल, करीब एक साल से चली आ रही आरिफ और सारस (क्रेन ) पंछी की दोस्ती आज टूट गई, दोनों अलग हो गए। रिपोर्ट्स के अनुसार,उत्तर प्रदेश वन विभाग की टीम ने सारस पक्षी को रायबरेली के समसपुर पक्षी विहार ले जाकर संरक्षित कर दिया। राजकीय पक्षी सारस के साथ दोस्ती की वजह से अमेठी के आरिफ चर्चा में आए थे और बीते दिनों पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी उनकी इस दोस्ती की मिसाल की तारीफ की थी। जिसके बाद सोशल मीडिया पर ये काफी सुर्खियों में रहा था। मंगलवार को आरिफ का अपने दोस्त सारस से साथ छूग गया।

इस मामले को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सरकार पर निशाना साधते हुए तंज कसा। उन्होंने कहा कि “वन विभाग की टीम उप्र के राजकीय पक्षी सारस को तो स्वतंत्र करने के नाम पर उसकी सेवा करनेवाले से दूर ले गई, देखना ये है कि राष्ट्रीय पक्षी मोर को दाना खिलाने वालों से स्वतंत्र करने के लिए क्या कार्रवाई की जाती है.”

 

यह भी पढ़ें ...  Atiq Ashraf Murder: आतिन जफर का सनसनीखेज खुलासा, उमेश पाल की हत्या के बाद असद ने फोन कर कही थी ये बात

वहीँ आरिफ ने इस कार्रवाई को लेकर इंस्टाग्राम पर दो वीडियो पोस्ट किए और लिखा- मेरे दोस्त को वन विभाग जबरदस्ती ले गया। आप लोग बचा लो प्लीज। साथ ही, सैकड़ों यूजर्स लगातार इस पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। जहां कुछ यूजर्स ने लिखा कि वो पक्षी सारस फिर आ जाएगा आपके पास उड़कर। दूसरे ने लिखा- जब सारस जख्मी था तब वन विभाग वाले कहां थे? इसी तरह कई यूजर्स वन विभाग की कार्रवाई की आलोचना भी कर रहे हैं। आपका इस पर क्या कहना है? कॉमेंट में जरूर बताइए।

 

यह भी पढ़ें : अमृतपाल एक चेहरे अनेक, भेष बदलने का शक, पुलिस ने जारी की कई तस्वीरें

 

 

Hindxpress.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button