चंडीगढ़

चंडीगढ़ में संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक :100 से ज्यादा नेता किसान आंदोलन को लेकर बनायी रणनीति

संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक

 

किसान आंदोलन को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा आज चंडीगढ़ में बैठक कर रहा है . जिसमें देशभर से 100 से ज्यादा किसान नेता पहुंच रहे हैं. इस बीच किसानों के संघर्ष को लेकर रणनीति बनाई जाएगी. बैठक के बाद किसान नेता प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. इसमें वह अपनी आगे की रणनीति स्पष्ट करेंगे.

 

जानकारी के मुताबिक किसानों की बैठक दोपहर 12 बजे शुरू होगी. इसमें किसान आंदोलन के हर पहलू पर विचार किया जाएगा. इसके बाद अगली रणनीति तय की जायेगी. हालांकि, संयुक्त किसान मोर्चा अब तक सीधे तौर पर इस संघर्ष में शामिल नहीं हुआ है. वहीं किसान नेताओं का कहना है कि किसानों को खरीद की गारंटी का कानून बनाया जाना चाहिए.

 

पहले यह बैठक दिल्ली में होनी थी
चंडीगढ़ में होने वाली बैठक पहले दिल्ली में होनी थी लेकिन बाद में इसका स्थान बदल दिया गया. हनान मौला, राकेश टिकैत, सत्यवान, बलबीर सिंह राजेवाल, प्रेम सिंह भंगू, बूटा सिंह, मंजीत सिंह धनेर, जोगिंदर सिंह उगराहां, सुखदेव सिंह कोकरी समेत बड़े नेता हिस्सा लेंगे.

यह भी पढ़ें ...  पंजाब विधानसभा के बाहर धरने पर बैठे सिद्धू मुसेवाला के परिजन,कही ये बात
Hindxpress.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button