पर्ल इंटरनेशनल स्कूल में विश्व शान्ति दिवस मनाया

कुरुक्षेत्र, 21 सितम्बर। पर्ल इंटरनेशनल स्कूल (Pearl International School)की प्रिंसिपल दीपशिखा बेनीवाल ने कहा कि विश्व शांति दिवस अथवा अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस प्रत्येक वर्ष 21 सितम्बर को मनाया जाता है। यह दिवस सभी देशों और लोगों के बीच स्वतंत्रता, शांति और खुशी का एक आदर्श माना जाता है। विश्व शांति दिवस मुख्य रूप से पूरी पृथ्वी पर शांति और अहिंसा स्थापित करने के लिए मनाया जाता है।
ये भी पढ़ें – उत्तर भारत का सबसे प्राचीन मंदिर होने का गौरव तालेश्वर मंदिर को प्राप्त है
दीपशिखा बेनीवाल ने कहा कि शांति सभी को प्यारी होती है। इसकी खोज में मनुष्य अपना अधिकांश जीवन न्यौछावर कर देता है। किंतु यह काफ़ी निराशाजनक है कि आज इंसान दिन-प्रतिदिन इस शांति से दूर होता जा रहा है। यूँ तो विश्व शांति का संदेश हर युग और हर दौर में दिया गया है, लेकिन इसको अमल में लाने वालों की संख्या बेहद कम रही है। इस मौके पर ममता भटनागर, सुमिति, रंजीता, रीतिका, नीरू शर्मा, सीमा, कंवलजीत, नेहा, परवीन कौर, आदि मौजूद थे।
ये भी पढ़ें – Apple iPhone 15 सेल पर आने से पहले सस्ता हुआ ! नई कीमत जानकर कहेंगे- वाह मौज कर दी