मोगा
दो दिन में विदेशी नंबर से पांच व्हाट्सएप कॉल करके एक किसान से 15 लाख रुपए रंगदारी, मांगने के मामले में पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार कर केस दर्ज किया है। गिरफ्तार आरोपियों से विदेशी नंबर का सिम वह मोबाइल बरामद हुआ है। गिरफ्तार आरोपियों ने बठिंडा जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर नवदीप नबी जॉन बुटर के के नाम से किसान को फोन पर धमकाया था।
एसएसपी अजय गांधी ने मंगलवार की शाम को मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि गांव चडिक निवासी किशन बहादुर सिंह ने पुलिस को शिकायत दी थी की तीन नवंबर को उसे विदेशी नंबर से व्हाट्सएप कॉल करके बठिंडा जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर नवदीप नबी जॉन बुटर के नाम से 15 लाख रुपए की रंगदारी मांगी थी। उक्त आरोपियों द्वारा दो व तीन नवंबर को पांच बार फोन करके रंगदारी मांगी थी। दो दिन में रंगदारी न देने पर उसे वह उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी थी। किसान द्वारा पुलिस को शिकायत करने पर पुलिस द्वारा जिस विदेशी नंबर से व्हाट्सएप कॉल आई थी। आईटी सेल की टेक्निकल टीम सहायता से रंगदारी मांगने वाले युवकों का पता लगाया गया। आरोपियों की पहचान सतनाम सिंह सत्तू व गुरजोत सिंह निवासी गांव चडिक व जगतार सिंह निवासी गांव लोपो को गिरफ्तार करके उनके पास से एक मोबाइल फोन वह एक विदेशी सिम कार्ड बरामद हुआ है। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ बीएनएस के तहत थाना सिटी साउथ में केस दर्ज किया है।