अपराध
मध्यप्रदेश के रतलाम में भीषण हादसा: ट्राले ने सड़क किनारे बैठे लोगों को रौंदा, 5 की मौत
मध्यप्रदेश के रतलाम में एक भीषण सड़क हादसा हो गया है। इस हादसे में 5 लोगों के मरने की खबर है। जानकारी के अनुसार, रतलाम के सातरुंडा चौराहे पर बड़ा हादसा हुआ है। यहां एक बेकाबू ट्राले ने सड़क किनारे बैठे कई लोगों को कुचल दिया। शुरुआती जानकारी के अनुसार, इस हादसे में 5 लोगों की मौत की जानकारी मिली है। बताया जा रहा है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। फिलहाल मौके पर पुलिस की टीम मौजूद है। हादसे में कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। पुलिस मामले की जानकारी में जुटी हुई है।
रतलाम से करीब 30 किलोमीटर दूर रतलाम- लेबड़ फोरलेन के सातरुंडा गांव के पास ये हादसा हुआ है। यहां एक ट्राले ने कई बाइक सवारों ओर राहगीरों को कुचल दिया है। बताया जा रहा है कि ट्राले का टायर फटने के कारण हो बेकाबू हो गया था।