24-hour Water Supply: आज पूर्व महापौर कमलेश बनारसी दास ने प्रशाशन और निगम के चीफ इंजीनियर को अवगत करवाया की ग्राहमंत्री श्री अमित शाह जी 4 तारीक को लोगो को 24 घण्टे पानी देने चण्डीगढ़ आ रहे है और दूसरी तरफ़ रामदरबार में तो 2 घण्टे भी पानी नहीं आता ना ही बिजली आती है पानी टैंकरो से देते है पूर्व मेयर कमलेश बनारसी दास ने चेतावनी दी अगर 2 दिन में समस्या का हाल नहीं हुआ तो गृह मंत्री जी को काले झण्डे दिखा कर यह बताया जाएगा कि निगम और प्रशसन की अधिकारी जानता और गृहमंत्री जी को गुमराह कर रहे है 24 घण्टे क्या 2 घण्टे पानी नहीं आ रहा .
इस् पर निगम अधिकारी आज रामदरबार कॉलोनी में आयें और हमारी बात पूरी सुनी और उन्होंने कहा की अभी तो हम 5 जर्नेटर किराये पर ला कर लगा देते है और बाद में नहरी पानी का भी इनतजाम करवा देंगे और आज शाम को जरनेटर सेट आ गयें दूसरी तरफ़ प्रशाशन के चीफ इंजीनियर ओझा जी ने बताया कि एडवाइज़र साहब ने भी Pspcl के अधिकारी से बात की और चीफ इंजीनियर ओझा जी ने भी Pspcl के चीफ इंजीनियर से बात और हमको आश्वासन दिया कि कल तक बिजली की समस्या का हाल हो जाएगा