Punjab Petrol-Diesel Rate: पंजाब सीएम भगवंत मान की अध्यक्षता में आज गुरुवार को कैबिनेट की अहम बैठक हुई। जिसमें पंजाब के लिए नई खेती पॉलिसी और स्किल्स-टेक्निकल बेस्ड एजुकेशन पॉलिसी बनाने को लेकर गहन चर्चा की गई। इसके साथ ही कई बड़े फैसलों पर मुहर भी लगाई गई। कैबिनेट बैठक में पेट्रोल-डीजल पर वैट बढ़ाने का भी एक फैसला लिया गया है। बैठक के बाद वित्तमंत्री हरपाल चीमा ने बताया कि पेट्रोल पर 61 पैसे प्रति लीटर और डीजल पर 92 पैसे प्रति लीटर वैट बढ़ाया गया है।
इसके अलावा 7 किलोवाट वाले बिजली उपभोक्ताओं से 3 रुपए यूनिट बिजली सब्सिडी वापस ले ली गई है। पिछली काँग्रेस सरकार ने पंजाब में 7 किलोवाट वाले बिजली उपभोक्ताओं को 3 रुपए यूनिट बिजली सब्सिडी देने का फैसला किया था लेकिन अब इस राहत को मौजूदा सरकार ने वापस ले लिया है। चीमा का कहना है कि, इससे सरकार पर अतिरिक्त बोझ पड़ रहा था। क्योंकि मौजूदा सरकार पंजाब के सभी घरों को 300 यूनिट मुफ्त बिजली दे रही है। यह स्कीम जारी रहेगी।
पंजाब सरकार की बढ़ेगी आमदनी
पेट्रोल-डीजल पर वैट बढ़ने से पंजाब सरकार की आमदनी बढ़ेगी और सरकारी खजाने में ज्यादा पैसे आएंगे। चीमा के मुताबिक, सरकार को पेट्रोल पर वैट बढ़ने से करीब 150 करोड़ और डीजल पर वैट बढ़ने से करीब 392 करोड़ की अतिरिक्त आमदनी होगी। जबकि 7 किलोवाट वाले बिजली उपभोक्ताओं को 3 रुपए यूनिट बिजली सब्सिडी देने के फैसले को वापस करने से सरकारी खजाने में 1500 से 1800 करोड़ रूपये आएंगे।