रिटायर्ड ब्रिगेडियर से हुई 4 करोड़ 20 लाख रुपए की साइबर धोखाधड़ी
पंचकूला: शहर में एक रिटायर्ड ब्रिगेडियर से हुई 4 करोड़ 20 लाख रुपए की साइबर धोखाधड़ी के मामले के तार पाकिस्तान, इंग्लैंड और लंदन से जुड़ गए हैं। यह खुलासा पंजाब और पाकिस्तान बॉर्डर के गांव से किये गिरफ्तार किए गए दो युवकों ने किया है। एसएचओ साइबर थाना मनीष कुमार ने बताया कि आरोपियों की पहचान पंजाब के तरणतारन युवक मनप्रीत सिंह और करनैल सिंह के रूप में हुई। उन्होंने बताया कि एक ब्रिगेडियर ने शिकायत दी थी कि उसके साथ करोड़ों रुपए की ठगी हुई है। ब्रिगेडियर महेंद्र सिंह ने बताया कि वह एक रिटायर ब्रिगेडियर है। और 2005 से वह रिटायर हुए थे और कुछ दिन पहले उनके पास एक व्हाट्सएप पर एक मैसेज आया कि वह अपना पैसा स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो इस लिंक को क्लिक करें। जैसे ही उन्होंने वह लिंक क्लिक किया तो वह एक व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ गया।
वह ग्रुप वीआईपी एचडीएफसी लिंक से जुड़ा हुआ था। उन्होंने उनकी एक ऐप भी अपने फोन में इंस्टॉल कर ली। उन्होंने पहले ही दिन उनकी स्टॉक मार्केट में पांच लाख रुपए लगा दिए। उनके लगाए पैसे स्टॉक मार्केट में दिखने लग गए। उन्हें यह देख कर उनकी ऐप पर यकीन हो गया।ऐसे धीरे करते-करते ब्रिगेडियर और उनकी पत्नी ने भी उनके स्टॉक मार्केट में पैसे लगाते लगाते करीब 4 करोड़ से ऊपर पैसा लगा दिया। जब उन जब वह सभी पैसे निकालने लगे तो वह पैसे नहीं निकले तो जब उस लिंक को शुरू करने वाले व्यक्ति से फोन पर बात की गई तो उन्होंने बताया कि सबसे पहले वह 65 लाख रुपए जमा करवाये तब वह पैसा निकाल सकते हैं। तब ब्रिगेडियर ने अपनी परिवार वालों से बात की तब जाकर पता लगा कि उनके साथ बहुत बड़ी ठगी हो चुकी है। व