लाखों रुपए की नौकरी छोड़ शुरू किया कारोबार, अब करोड़ों में कमाई
बंगाणा
जिला ऊना के बंगाणा उपमंडल के 23 वर्षीय युवा अंकुश बरजाता ने अल्पायु में अपने स्टार्टअप के माध्यम से बड़ी सफलता हासिल कर पूरे देश में तेजी से उभरते युवा उद्यमी के रूप में नाम अर्जित किया है। लाखों रुपए के पैकेज की नौकरी छोड़ कर ‘दीवा’ नाम से अपना मार्केटिंग प्लेटफार्म लांच कर करोड़ों रुपए की सालाना टर्नओवर कर सबका ध्यान आकर्षित करने वाले अंकुश बरजाता आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। साधारण परिवार में 13 दिसंबर, 2000 को जन्मे अंकुश बरजाता ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल बंगाणा से जमा दो की शिक्षा हासिल की।
इसके बाद एसआरएम कॉलेज चेन्नई से चार वर्ष की कम्प्यूटर साइंस इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल करके एक कंपनी में 26.28 लाख सालाना के पैकेज पर सर्विस ज्वाइन की, लेकिन मन में कुछ बड़ा करने की चाहत में अंकुश ने दो माह बाद ही इस नौकरी को छोड़ दिया तथा स्वरोजगार को अपनाते हुए अपना मार्केंटिंग प्लेटफार्म लांच किया। तीन साल के अल्पकाल में ही अंकुश बरजाता ने अपनी कड़ी मेहनत के बल पर ‘दीवा’ कंपनी को देश की तेजी से उभरती कंपनी में तबदील कर दिया। कश्मीर से कन्याकुमारी तक देश भर में साडिय़ों के उपलब्ध 60 के करीब उत्पादों में से 55 उत्पादों को अपने मार्केटिंग प्लेटफार्म ‘दीवा’ के माध्यम से सीधा उपभोक्ताओं को पहुंचाने का काम अंकुश कर रहे हैं।
कंपनी का डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क सूरत से, तकनीकी इनपुट इंदौर से तथा सोशल मीडिया इनपुट दिल्ली कार्यालय से होता है। ‘दीवा’ कंपनी ने पिछले वर्ष 1.9 करोड़ रुपए का टर्नओवर किया, जबकि इस वर्ष अभी तक कंपनी चार करोड़ का कारोबार कर चुकी है। इसके साथ ही कंपनी ने अगले वर्ष के लिए यह लक्ष्य सात करोड़ रखा है। यूएसए, यूके व यूएई सहित देश भर में कंपनी 29 हजार पिन कोड्स तक अपनी पहुंच बना चुकी है। आने वाले समय में कंपनी विश्व के 15 से अधिक देशों में अपने कारोबार का विस्तार करने जा रही है। शिक्षा प्राप्त करने के बाद पैसे की तंगी के कारण सरकारी स्कूल में जाना पड़ा।