
विधायक किरण श्रुति चौधरी
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी बंसीलाल की बहू और भिवानी के तोशाम से विधायक किरण चौधरी और उनकी पूर्व सांसद बेटी श्रुति चौधरी जल्द ही भाजपा में शामिल होंगी। इसके लिए वह दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय पहुंच चुकी हैं. इस दौरान केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर भी वहां मौजूद रहेंगे.
कल शाम (18 जून) किरण चौधरी और श्रुति ने कांग्रेस छोड़ दी. उन्होंने अपना इस्तीफा पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को भेज दिया है. जिसमें किरण ने लिखा कि यहां पार्टी निजी संपत्ति की तरह चल रही है. मेरा अपमान किया गया.
लोकसभा चुनाव में अपनी बेटी श्रुति चौधरी को भिवानी-महेंद्रगढ़ सीट से टिकट नहीं दिए जाने से किरण चौधरी काफी नाराज नजर आ रही थीं. किरण कई बार मीडिया पर उन्हें राजनीतिक तौर पर खत्म करने की साजिश रचने का आरोप लगा चुकी हैं. किरण चौधरी को बीजेपी हरियाणा से राज्यसभा भेज सकती है. श्रुति चौधरी तोशाम से विधानसभा चुनाव लड़ सकती हैं.