चंडीगढ़

चंडीगढ़ में मौसम का मिजाज बदला; तेज हवा के साथ अचानक बारिश,

Chandigarh Weather Today: चंडीगढ़ में शुक्रवार शाम अचानक मौसम का मिजाज बदल गया। तेज हवा और घने काले बादलों ने ऐसा डेरा डाला कि अंधेरा सा छा गया। वहीं थोड़ी देर बाद बूंदा-बांदी के साथ तेज बारिश शुरू हो गई।

चंडीगढ़ के साथ-साथ ट्राईसिटी में मोहाली-पंचकुला समेत आसपास भी बारिश पड़ी है। बारिश पड़ने से जहां मौसम सुहावना हो गया है तो वहीं लोगों को गर्मी से राहत मिली है। पिछले दो-तीन दिनों से मौसम गर्म हो रखा था। आसमान में बादल छा रहे थे।

मौसम विभाग ने जारी की थी चेतावनी

मौसम विभाग ने पहले ही अगले दो-तीन दिन तेज हवा के साथ बारिश होने की संभावना जताई थी। इसके अलावा चंडीगढ़ मौसम विभाग ने आज 4 बजकर 32 मिनट पर चंडीगढ़, मोहाली और पंचकूला समेत आसपास के इलाकों में अगले दो-तीन घंटों में तेज हवा, गरज-चमक के साथ बारिश और ओलाव्रष्टि की चेतवानी जारी की थी। वहीं आज सुबह से बादल छाने के साथ धूप-छाँव का खेल चल रहा था।

यह भी पढ़ें ...  35 वर्षीय महिला ने कराई डेकेयर रोबोटिक सर्जरी, फाइब्रॉएड का किया गया सफलतापूर्वक इलाज

 

Hindxpress.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button