आज की ख़बर

पंजाब के ट्रैवल एजेंट विनय हरि के ऑफिस में लगी आग:

ट्रैवल एजेंट विनय हरि

पंजाब के मशहूर ट्रैवल एजेंट विनय हरि के जालंधर स्थित लग्जरी ऑफिस में रविवार देर रात आग लग गई । आग लगने से लोगों के पासपोर्ट और अन्य दस्तावेज जलकर राख हो गए। जैसे ही घटना की जानकारी विनय हरि को मिली तो वह खुद मौके पर पहुंच गये. ऑफिस में आग देखकर वह खूब रोये.

आग बुझाने के लिए 30 से ज्यादा फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंचीं. पानी के साथ फोम का भी प्रयोग किया गया। 3.45 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सोमवार सुबह पौने चार बजे आग पर काबू पा लिया गया। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

विनय हरि का जालंधर ऑफिस किसी लग्जरी होटल से कम नहीं था. आग इतनी भीषण थी कि एक-एक कर सभी मंजिलें इसकी चपेट में आ गईं। जिसके बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई.

हरि ने बताया कि उन्हें इस पूरी घटना की जानकारी रविवार रात 11:30 बजे मिली. इस घटना में उन्हें करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है. जिस समय आग लगी उस समय कार्यालय में केवल एक व्यक्ति मौजूद था।

आग पर काबू पाने के लिए लीडिंग फायरमैन राजिंदर सहोता की टीमें देर रात मौके पर पहुंचीं सहोता ने बताया कि रात करीब 11.40 बजे उन्हें सूचना मिली कि एक ट्रैवल एजेंट के दफ्तर में आग लग गई है. शुरुआती जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है

यह भी पढ़ें ...  CMभगवंत मान ने संगरूर से उम्मीदवार मीत हेयर के लिए किया चुनाव प्रचार
Hindxpress.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button