
आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा भिवानी पहुंचे इस दौरान उन्होने स्थानीय हांसी गेट स्थित आप कार्यालय में कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करने के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि एसवाईएल के पानी के नाम पर विभिन्न राजनीतिक दलों ने सिर्फ राजनीति चमकाकर लोगों को लड़ाने का काम किया है। जबकि सच्चाई ये है कि एक समय था जब केंद्र, हरियाणा व पंजाब में कांग्रेस की सरकार थी तथा केंद्र, हरियाणा व पंजाब में गठबंधन के साथ भाजपा की सरकार थी, उस समय भी एसवाईएल का पानी लोगों को नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि हरियाणा को उसके हिस्से का पानी नहीं मिलना भाजपा सरकार का निकम्मापन है। क्योंकि भाजपा सरकार का ध्यान सिर्फ सिर्फ लोगों में फूट डालकर उन्हें लड़वाना है।
आशा वर्कर को उनके, सरपंचों को उनके अधिकार, किसानों को मुआवजा व जनता को सुरक्षा नहीं दे सकते तो कुर्सी से क्यों चिपककर बैठे है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जनता को मूलभूत सुविधाएं नहीं दे सकती तो पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। उन्होंने कहा कि अब हरियाणा के लोग कांग्रेस व भाजपा की सरकार से पूरी तरह से त्रस्त हो चुके है तथा बदलाव चाहते है तथा जनता के पास अब एकमात्र विकल्प आप ही बचा है। ढांडा ने कहा कि मुख्यमंत्री रोजाना अपनी जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ रहे है।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
आप के बिजली आंदोलन के बारे में बताते हुए ढांडा ने कहा कि आम आदमी पार्टी द्वारा बिजली आंदोलन के तहत प्रदेश भर में 4 हजार गांव को पूरा किया जा चुका है। आने वाले दिनों में हर गांव में 11 से 21 सदस्यीय विलेज कमेटी बनेगी, जिसके बाद आम आदमी पार्टी की ताकत हरियाणा में अभूतपूर्व होगी। वही भिवानी में मूलभूत सुविधाओं का जिक्र करते हुए भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि सरकार ने शहर के नजदीक ही डंपिंग यार्ड बनाकर भिवानी को कूड़ाघर बना दिया है, जिसके खिलाफ यहां के लोगों में रोष है। उन्होंने कहा कि आमजन सरकार का चुनाव इसलिए करता है, ताकि उन्हे मूलभूत सुविधाएं मिल सकें, लेकिन भाजपा सरकार जनता को मूलभूत सुविधाएं देने में पूरी तरह से नाकाम रही है।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714