नवोदय में कक्षा छठी और नौवीं में प्रवेश परीक्षा के नंबर जारी

नई दिल्ली। देशभर के लाखों छात्रों के लिए बड़ी खबर है। नवोदय विद्यालय समिति ने कक्षा छठी और कक्षा नौवीं की ग्रीष्मकालीन बाउंड प्रवेश परीक्षा 2025 के अंक आधिकारिक रूप से घोषित कर दिए हैं। जो छात्र लंबे समय से अपने स्कोर का इंतजार कर रहे थे, वह अब पर जाकर अपने अंकों की जांच कर सकते हैं और स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। नवोदय विद्यालयों में कक्षा छठी में दाखिले के लिए हर साल भारी संख्या में छात्र आवेदन करते हैं। ग्रीष्मकालीन बाउंड परीक्षा 2025 में देश के विभिन्न हिस्सों से लाखों छात्रों ने हिस्सा लिया था।
इस परीक्षा के आधार पर छात्रों का चयन मेरिट लिस्ट के जरिए किया जाएगा और उन्हें संबंधित नवोदय विद्यालयों में प्रवेश दिया जाएगा। इस वर्ष समर बाउंड क्षेत्रों का परीक्षा परिणाम पहले ही 25 मार्च को घोषित कर दिया गया था और अब 23 अप्रैल को अंकों की घोषणा भी कर दी गई हैं। कक्षा नौवीं में दाखिले के इच्छुक छात्रों के लिए लेटरल एंट्री परीक्षा आठ फरवरी को आयोजित की गई थी। 25 मार्च को परिणाम घोषित हुआ और अब छात्रों को अपने अंक 23 अप्रैल से वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714