उत्तर प्रदेश

बिजनौर : नरभक्षी गुलदार वन विभाग के पिंजरे मे हुआ कैद

रिपोर्ट-शकील अहमद/बिजनौर
बिजनौर में कई दिन से नरभक्षी गुलदार को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम दिन रात एक किये हुए थी जद्दोजहद के बाद आखिरकार गुलदार को पिंजरे में कैद कर लिया मासूम बालिका को अपना शिकार बनाने के बाद गुलदार रिहायशी इलाकों में घूम रहा था जिसकी वजह से ग्रामीण गुलदार के खौफ के मारे जंगल भी नहीं जा रहे थे गुलदार के पकड़े जाने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है।

बिजनौर के किरतपुर में अभी हाल ही में गुलदार ने दो मासूमों पर हमला किया था गुलदार के हमले से एक 14 साल की बालिका की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी जबकि दूसरा 12 वर्षीय बालक अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा है गुलदार की आबादी क्षेत्र में मूवमेंट होने की वजह से ग्रामीण खासे परेशान थे वन विभाग की टीम ने जंगल में गुलदार को पकड़ने के लिए दो पिंजरे लगाए साथ ही 4 ट्रैप कैमरे भी लगाए ताकि गुलदार की लोकेशन आसानी से मिल जाए आखिरकार वन विभाग के पिंजरे में गुलदार कैद हो गया अब वन विभाग की टीम गुलदार को घने जंगलों में छोड़ने की कवायद में जुट गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button