पंजाब के लुधियाना में एक प्राइवेट बस को आग लग गई। बस जालंधर से श्री फतेहगढ़ साहिब जा रही थी। अचानक ड्राइवर को बस के इंजन से जलने की बदबू आने लगी। इसके बाद बस में सवार यात्रियों को आनन फानन में बाहर निकाला गया। कुछ ही देर में बस धू धू कर जलने लगी।
बस के ड्राइवर मंदीप सिंह ने बताया कि कुछ जलने की गंध आने के बाद उन्होंने बस का इंजन चैक किया। इंजन में से आग की लपटें निकलने लगी। इसके बाद सवारियों को बस से बाहर निकाला। देखते ही देखते हाइवे पर बस में आग फैल गई। लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचित किया।
घटना स्थल पर थाना लाडोवाल की पुलिस भी पहुंची। पुलिस ने तुरंत यात्रियों को सुरक्षित जगह पर ठहराया। दमकल विभाग द्वारा आग को कंट्रोल किया जा रहा है। फिलहाल पुलिस क्रेन की मदद से बस को सड़क से हटाने में जुटी है।