चंडीगढ़

पंजाब बजट सत्र : विधानसभा में CM भगवंत मान और प्रताप बाजवा भिड़े

पंजाब विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान सदन में मुख्यमंत्री भगवंत मान और विपक्ष के कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा के बीच तीखी बहस हुई। दरअसल यह बवाल तब शुरू हुआ, जब पंजाब कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा अभिभाषण पर बोल रहे थे। उन्होंने इस दौरान सीएम भगवंत मान पर कई आरोप लगा दिए। खासतौर पर पूर्व मंत्री फौजा सिंह सरारी के खिलाफ जानबूझकर कार्रवाई नहीं करने का मुद्दा उठाया, जिस पर सीएम भगवंत मान भड़क गए और फिर बवाल शुरू हो गया।

 

पंजाब सीएम भगवंत मान ने कहा कि आम आदमी पार्टी का अगर कोई नेता गलती करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस पर पंजाब कांग्रेस नेता प्रताप बाजवा ने कहा कि पूर्व मंत्री फौजा सिंह के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की गई। इसे लेकर सीएम मान का कहना था कि जांच के बाद ही कार्रवाई की जाती है और जांच में समय लगता है। पंजाब मुख्यमंत्री भगवंत मान ने विपक्षी दल कांग्रेस के विधायकों की बेंचों की तरफ इशारा किया और कहा, सच जल्द बाहर आएगा और किसी को बख्शा नहीं जाएगा। इसके साथ ही सीएम भगवंत मान ने तंज कसते हुए कहा कि पूर्व नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह, बलबीर सिंह सिद्धू, मनप्रीत बादल, सुनील जाखड़ आदि ने पार्टी बदल ली है पर इसका मतलब ये नहीं कि वह बच जाएंगे। उन्होंने कहा कि अगर पंजाब का पैसा इन्होंने खाया है तो वह जरुर जेल जाएंगे।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button