
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान अपनी धर्मपत्नी गुरप्रीत कौर संग मस्ताने पंजाबी मूवी देखने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि, इस तरह की फिल्में हमारे विरसे की झलक दिखती हैं। जल्द पंजाब में एक बड़ी फिल्म सिटी बनकर तैयार हो जाएगी। जिसमें हम चाहेंगे की बॉलीवुड एवं हॉलीवुड के फिल्म मेकर आकर अपनी फिल्में बनाए, उनकी पोस्ट प्रोडक्शन करें और यही से उन फिल्मों को रिलीज किया जाए।
पंजाबी सिनेमा अब एक्सपेरिमेंट जॉन से बाहर आ चुका है। अब पंजाबी सिनेमा एवं पंजाबी बोली रीजनल नहीं रही। अब अगर बॉलीवुड फिल्म में एक दो पंजाबी गाने ना हो तो वहां के मार्क्स अपनी म्यूजिक को सेफ नहीं मानते।