नाराज विधायक को साथ लेकर पुरानी ऑल्टो कार में विधानसभा पहुंचे सीएम सुक्खू

हिमाचल प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र के पहले दिन सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू अपनी पर्सनल ऑल्टो कार में विधानसभा पहुंचे।। इस दौरान गाड़ियों का काफिला हमेशा की तरह उनकी ऑल्टो कार के आगे पीछे रहा। विधानसभा परिसर में जैसे ही सीएम का काफिला पहुंचा तो पहले सब हैरान रह गए कि एक आल्टो कार सीएम के काफिले में कैसे पहुंच गई, वहीं सुरक्षा कर्मी भी पहचान नहीं पाए कि यह सीएम की कार है और जब सीएम आल्टो कार से उतरे तो सभी हैरान रह गए, ऐसे में उन्होंने एक बार फिर जनता से जुड़े होने का संदेश दिया।
इतिहास में ऐसा पहली बार है जब हिमाचल का कोई सीएम ऑल्टो कार से विधानसभा में पहुंचा हो। मुख्यमंत्री के पास HP 55 2627 ऑल्टो कार कई सालों से है। सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि उन्होंने साल 2003 में इस गाड़ी को खरीदा था जब वह पहली बार विधायक बने थे। उसके बाद जब भी हो विधायक बने तो ऑल्टो कार से ही विधानसभा जाते हैं।