हरियाणा

कुपोषण दूर भगाने के पंचकूला में NFI द्वारा चलाया अभियान,महिलाओं को बांटी निशुल्क दवाइयां

पंचकुला (उमंग श्योराण)। कुपोषण को दूर भगाने के लिए पंचकूला के राजीव कॉलोनी में NFI फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के प्रेसिडेंट पंकज कपूर एवम मनीषा चौधरी ने महिलाओं को मल्टी विटामिन व कैल्शियम के कैप्सूल लगभग 180 महिलाओं को जेनैक्ट्स फार्मा के द्वारा वितरित किए गए ।

 

 

इस अवसर पर प्रधान पंकज कपूर ने बताया कि कुपोषण की वजह से कैल्शियम की कमी से हड्डियां कमजोर हो जाती हैं विशेष रूप से जब ज़रूरत मंद महिलाएं फल, सब्जी का सेवन कम करती हैं। वही मनीषा चौधरी ने बेहतर समन्वय से सभी महिलाओं को अपनत्व की भावना जताई और सहज किया।

 

 

वरिष्ठ सदस्य रोशन खंडूजा जी ने बताया कि ऐन एफ आई महिला उत्थान व सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है । कन्वीनर राकेश कपूर ने बताया कि भविष्य में और कुपोषण को दूर भगाने के लिए कैंप लगाए जायेंगे । राजीव कालोनी की समाज सेवी सुमन ने बढ़ चढ़कर सहयोग किया । सूर्यांश फाउंडेशन के अशोक चढ़ा ने एन एफ आई के सभी आने वाले प्रयासों में सहयोग का पूर्ण आश्वासन दिया ।

 

यह भी पढ़ें ...  गृह मंत्री अनिल विज का जनता दरबार इस शनिवार (9 सितम्बर) को नहीं लगेगा
Hindxpress.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button