बिजनेसराष्ट्रीय

SBI के करोड़ों खाता धारकों को लग सकता है बड़ा झटका, 17 मार्च से बैंक करने जा रहा ये बदलाव !

देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक( SBI Bank) में खाता रखने वाले करोड़ों खाता धारकों के लिए बड़ी खुशखबरी है । अगर आपका भी स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया( SBI) में खाता है तो बैंक ने आपको बड़ा झटका देने जा रहा है । अब से आपको पहले से ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे । स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया( SBI) बैंक 17 मार्च 2023 से कुछ बदलाव करने जा रहा है, जिसका सीधा असर खाता धारकों पर पड़ेगा । चलिए आपको बताते हैं कि क्या- क्या बदलाव होने जा रहे हैं ।

 

कार्ड का बढ़ जाएगा ये शुल्क
एसबीआई कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेज ने ग्राहकों को जानकारी देते हुए बताया है कि SBI Credit Card का इस्तेमाल करने वालों पर इसका सीधा असर होगा । बैंक ने क्रेडिट कार्ड के शुल्क में इजाफा कर दिया है । यह बदलाव 17 मार्च 2023 से लागू होगा ।

 

एसबीआई ने मेल भेजकर दी जानकारी
एसबीआई( SBI) कार्ड की तरफ से मैसेज एवं मेल भेजकर इस बारे में जानकारी दी गई है । एसबीआई कार्ड ने बताया है कि Credit Card के जरिए अपने किराए का भुगतान करने वाले यूजर्स से अब 199 रुपये और अन्य लागू करों का शुल्क लिया जाएगा ।

यह भी पढ़ें ...  PM नरेंद्र मोदी भोपाल में 7 घंटे रहेंगे कल, इंदौर हादसे के बाद रोड शो, स्वागत कार्यक्रम स्थगित
Hindxpress.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button