राष्ट्रीय

RBI ने दिया झटका; गवर्नर ने Repo Rate को लेकर की घोषणा

 

RBI Repo Rate: बैंक से लोन ले रहे हैं या लिए लोन की EMI भर रहे हैं तो आपको भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बड़ा झटका दे दिया है। वित्त वर्ष 2024-25 की पहली मौद्रिक नीति समिति (MPC) बैठक में लगातार सातवीं बार रेपो रेट को न बदलने का फैसला लिया गया है। बैंक से लोन लिए बैठे लोगों को उम्मीद थी कि, इस बार आरबीआई रेपो रेट में कटौती करेगा। जिससे उनके लोन की ब्याज दर कम होगी और उनकी महीने में जाने वाली लोन की EMI सस्ती हो जाएगी। फिलहाल, आरबीआई ने एक राहत जरूर दी है कि, रेपो रेट में बढ़ोतरी नहीं की है। अगर आरबीआई ने रेपों रेट में बढ़ोतरी कर दी होती तो आपकी लोन EMI पर महंगाई का बोझ बढ़ जाता। यानि आपको महीने में फिर ज्यादा ईएमआई भरनी होती। जिससे आप बच गए।

 

3 अप्रैल से 5 अप्रैल तक चली MPC बैठक

बता दें कि, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति समिति (MPC) बैठक 3 अप्रैल से 5 अप्रैल तक चली। जिसमें आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास की अध्यक्षता में अन्य सदस्यों ने बहुमत के आधार पर ब्याज दरों में बदलाव नहीं करने का फैसला लिया। शुक्रवार सुबह गवर्नर शक्तिकांत दास ने जानकारी देते हुए बताया कि चालू वित्त वर्ष 2024-25 की तीन दिवसीय पहली मौद्रिक नीति समिति (MPC) बैठक में लगातार साठवीं बार रेपो रेट को न बदलने का फैसला लिया गया है।

यह भी पढ़ें ...  MP के इंदौर जिले में 20 किमी में PM मोदी के 60 बड़े कटऑउट
Hindxpress.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button