पंजाब में युवक की उंगलियां काटने वाले बदमाशों व पुलिस में मुठभेड़, 2 बदमाश काबू
मोहाली में युवक की उंगलियां काटने मामले में पंजाब पुलिस के सीआईए टीम और बदमाशों में मुठभेड़ हुई। बताया जा रहा है यह मुठभेड़ शम्भू बॉर्डर के नजदीक हुई। मुठभेड़ में दो बदमाशों को काबू किया गया है। एक बदमाश के पैर में गोली लगी है। दोनों एक गाड़ी में सवार थे और भागने की कोशिश कर रहे थे। पुलिस इन गैंगस्टरों का पीछा कर रही थी। पीछा करते हुए पुलिस पटियाला शंभु बार्डर पर पहुंची तो गैंगस्टरों ने गाड़ी रोक ली। इस दौरान बदमाशों व पुलिस में मुठभेड़ हुई जिसमें बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की जिसमें एक गैंगस्टर के पांव में गोली लग गई।
यह दोनों गैंगस्टर भूप्पी गैंग के बताए जा रहे हैं। उंगलियां काटने के मामले में मुख्य आरोपी गौरव शर्मा उर्फ गोरी और उसके साथी तरुण को काबू किया गया है। मुठभेड़ की सारी घटना टोल प्लाजा पर लगे CCTV कैमरों में कैद हो गई।
आपको बता दें बीते दिनों ने आरोपियों ने तलवार से एक युवक की चार अंगुलियां काट दी थीं। इतना ही नहीं, दहशत फैलाने के लिए उन्होंने घटना की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दी।