#Viralराष्ट्रीय

बिना किसी गारंटी के ₹3 लाख का लोन’, ‘कम ब्याज दर’: नरेंद्र मोदी ने शुरू की ‘पीएम विश्वकर्मा’ योजना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 17 सितंबर को योजना के शुभारंभ पर कहा, केंद्र सरकार ‘पीएम विश्वकर्मा’ योजना पर 13,000 करोड़ रुपये खर्च करने जा रही है, उन्होंने इसे कलाकारों और शिल्पकारों के लिए आशा की किरण बताया।

 

योजना के शुभारंभ पर सभा को संबोधित करते हुए, पीएम मोदी ने कहा, “आज, हमारे विश्वकर्मा भागीदारों को पहचानना और उन्हें हर संभव तरीके से समर्थन देना समय की मांग है। हमारी सरकार हमारे विश्वकर्मा भागीदारों के विकास के लिए काम कर रही है।”

https://twitter.com/ANI/status/1703333329729446339?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1703333329729446339%7Ctwgr%5E1eb0808395a38f17e721b9d1e2efbc0b64052a4a%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.livemint.com%2Fnews%2Findia%2Frs-3-lakhs-loan-without-any-guarantee-low-interest-rate-narendra-modi-launches-pm-vishwakarma-scheme-11694941944986.html

 

उन्होंने कहा, “इस योजना के तहत 18 अलग-अलग क्षेत्रों के तहत काम करने वाले विश्वकर्मा भागीदारों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा…सरकार ‘पीएम विश्वकर्मा’ योजना पर ₹13,000 करोड़ खर्च करने जा रही है…”

पीएम मोदी ने देश के लोगों को विश्वकर्मा जयंती की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज ‘पीएम विश्वकर्मा’ योजना शुरू की गई है जो कलाकारों और शिल्पकारों के लिए आशा की किरण बनकर उभरेगी।

यह भी पढ़ें ...  दिवाली से पहले पटाखों को लेकर SC का अहम आदेश, कही ये बात
Hindxpress.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button