राज्यराष्ट्रीय

MP: SDM की दरियादिली, बीमारी से जूझ रही बच्ची को खुद के खर्च पर इलाज के लिए एंबुलेंस से रायपुर भेजा

छिंदवाड़ा एसडीएम अतुल सिंह ने दरियादिली दिखाते हुए तीन माह की बच्ची को खुद के खर्च पर एंबुलेंस से रायपुर के अस्पताल भेजा है। दरअसल एक तीन माह की बच्ची दिल की गंभीर बीमारी से जूझ रही थी, जिसको तत्काल रायपुर के निजी अस्पताल में एडमिट कराना था। माता-पिता की पारिवारिक स्थिति ठीक नहीं थी, इसलिए उन्होंने मदद की गुहार लगाई। जैसे ही एसडीएम अतुल सिंह के संज्ञान में ये मामला आया। उन्होंने तत्काल दरियादिली दिखाते हुए खुद के खर्चे पर एंबुलेंस और ऑक्सीजन की व्यवस्था करवाकर मासूम बच्ची को इलाज के लिए रायपुर रेफर कराया।

कोरोना काल में भी की थी मदद
एसडीएम अतुल सिंह इससे पहले भी कोरोना काल में लोगों के लिए मददगार साबित हो चुके हैं। उन्होंने कई संक्रमित परिवारों को ऑक्सीजन और दवाएं उपलब्ध कराई थी, एक बार फिर से उन्होंने बीमारी से परेशान बच्ची को बेहतर उपचार के लिए अपने खर्चे से रायपुर अस्पताल भिजवाया है।

यह भी पढ़ें ...  यमुना की बदहाली पर भाजपा विधायकों का हंगामा, मुख्य सचिव को निलंबित करने की मांग

सीएमएचओ नहीं कर सके व्यवस्था
मासूम बच्ची के उपचार के लिए परिजनों ने कलेक्टर से गुहार लगाई थी, जिसके बाद कलेक्टर ने तत्काल सीएमएचओ को व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए थे, लेकिन छिंदवाड़ा सीएमएचओ इस मामले को गंभीरता से लेने के बजाय टालमटोल करते रहे। इसके बाद खुद एसडीएम अतुल सिंह ने मामले में संवेदनशीलता दिखाते हुए खुद के खर्चे से एंबुलेंस की व्यवस्था कराई।

Hindxpress.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button