राज्य

हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला: वैल्यू कट केवल रिकॉर्ड में दर्ज होगा, किसानों को किया जाएगा पूरा भुगतान

हरियाणा में बारिश और ओलावृष्टि से खराब हुए गेहूं की खरीद में वैल्यू कट को लेकर बनी असमंजस की स्थिति को देखते हुए हरियाणा सरकार ने साफ कर दिया है कि वैल्यू कट के नाम पर किसानों से कोई राशि नहीं काटी जाएगी। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के आयुक्त पंकज कुमार ने बताया कि सरकार ने फैसला लिया है कि किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के आधार पर पूरी राशि का भुगतान किया जाएगा। रिकॉर्ड के तौर पर वैल्यू कट की जानकारी जे फार्म पर दर्ज की जाएगी। इसी के आधार पर सरकार एजेंसी को वैल्यू कट का भुगतान करेगी।

बेमौसमी बारिश और ओलावृष्टि से खराब हुई गेहूं की फसल को लेकर केंद्र सरकार ने वैल्यू कट की शर्त पर खरीद की मंजूरी दी है। इसमें 80 प्रतिशत तक बदरंग गेहूं और 6 से अधिक 18 प्रतिशत तक टूटे गेहूं की वैल्यू कट के साथ खरीद की जा सकेगी।

हालांकि, मंगलवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने घोषणा की थी कि वैल्यू कट हटवाने के लिए वह केंद्र सरकार से अपील करेंगे। साथ ही जब तक केंद्र से फैसला नहीं होता, किसानों के वैल्यू कट का भुगतान हरियाणा सरकार करेगी।

यह भी पढ़ें ...  सीतापुर में बोले CM योगी: पिछले नौ साल में देश की तस्वीर बदली, काशी की तरह नैमिषारण्य का भी होगा कायाकल्प

किसानों को नहीं है जानकारी
वैल्यू कट को लेकर मुख्यमंत्री ने मौखिक घोषणा तो कर दी, लेकिन विभाग की तरफ से कोई आधिकारिक पत्र जारी नहीं किया गया। ऐसे में फील्ड में तैनात अधिकारियों को भी वैल्यू कट के भुगतान को लेकर पूरी जानकारी नहीं है। इसी प्रकार की स्थिति किसानों के साथ है। पलवल के किसान जितेंद्र ने बताया कि जिले में बुधवार को 12 दिन बाद गेहूं खरीद शुरू कर दी गई, लेकिन किसानों को अभी तक वैल्यू कट के बारे में जानकारी तक नहीं दी गई है।

उनका गेहूं पूरा और न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदा जाए। करनाल जिले के किसानों और आढ़तियों में वैल्यू कट के मामले में असमंजस है। उनका कहना है कि अभी यही नहीं पता है कि वैल्यू कट का पैसा सरकार उनके खाते में सीधे राशि डालेगी या खरीद एजेंसी पूरा भुगतान करेगी।

गेहूं खरीद ने पकड़ी रफ्तार
केंद्र सरकार से मानकों में छूट मिलने के बाद गेहूं खरीद ने रफ्तार पकड़ ली है। अब तक प्रदेशभर की मंडियों में 2,78,400 गेट पास के मुकाबले 17,44,639.43 मीट्रिक टन (एमटी) गेहूं की आवक हो चुकी है। इनमें से 1,46,176 गेट पास के मुकाबले 941 करोड़ रुपये का 9,34,540.81 एमटी गेहूं खरीदा जा चुका है। बुधवार को प्रदेशभर में 67,795 किसान 4,39,126.99 एमटी गेहूं लेकर पहुंचे। इसमें से 48,801 किसानों का 3,14,500.75 एमटी गेहूं खरीद लिया गया। बुधवार को 25,417 गेट पास के बदले 1,71,746.90 एमटी के जे फार्म काटे गए।

यह भी पढ़ें ...  आयुष मंत्री अनिल विज ने अंबाला में उत्तर भारत के पहले होम्योपैथिक मेडिकल कालेज के अस्पताल का उद्घाटन किया

खरीद एजेंसी             किसान          खरीद (एमटी)   राशि (करोड़ रुपये)

  • एचएसडब्ल्यूसी       5,394         35,763.31         78.68
  • हैफेड                   25,932       167,041.48       367.49
  • एफसीआई            925               6,587.60          14.47
  • खाद्य एवं आपूर्ति विभाग 34,565    227,513.60      500.54

Hindxpress.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button