पंजाब

पंजाब के नए मुख्य सचिव अनुराग वर्मा ने संभाला पदभार,जानिए कौन हैं IAS अनुराग वर्मा

चंडीगढ़। वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अनुराग वर्मा ने आज पंजाब के नए मुख्य सचिव का पदभार संभाला। वीके जंजुआ कल अपने पद से रिटायर हो गए थे ।

 

इस मौके पर वर्मा ने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति में सुधार हुआ है। उन्होंने यह भी कहा कि वह केंद्र सरकार द्वारा रुको गए फंड मुद्दा भी उठाएंगे।

 

पंजाब के नए मुख्य सचिव का पदभार ग्रहण करने वाले अनुराग वर्मा 1993 बैच के आईएएस अधिकारी हैं । पंजाब के 42 में मुख्य सचिव के रूप में कार्यभार संभालने वाले हैं। इसके अलावा पंजाब सरकार की तरफ से जारी आदेश अनुसार अनुराग वर्मा मुख्य सचिव पद के साथ ही कार्मिक एवं बिजनेस के प्रधान सचिव का अतिरिक्त प्रभार भी संभालने वाले हैं।

 

जानकारी के अनुसार पटियाला जिले के गांव चलेला में जग में अनुराग वर्मा ने इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में गोल्ड मेडल के साथ डिग्री हासिल की थी।अनुराग वर्मा ने आईएएस परीक्षा में सातवां स्थान पाया था।

 

यह भी पढ़ें ...  चालू वित्तीय साल के दौरान मातृ वन्दना योजना के अंतर्गत 98036 लाभार्थियों के फार्म भरने का निधार्रित किया लक्ष्यः डा. बलजीत कौर

अनुराग वर्मा जालंधर भटडा और लुधियाना जिलों में डीसी के तौर पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

 

अनुराग वर्मा ने पंजाब में राजस्व रिकॉर्ड के कंप्यूटरीकरण की पहल की थी ।इसके अलावा उन्होंने आबकारी एवं कराधान आयुक्त रहते हुए राजस्व बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई थी । यही नहीं उन्होंने टैक्स भरने की जटिल प्रक्रिया को आसान बनाने को लेकर भी काम किया। ग्रामीण विकास एवं पंचायत के वित्त आयुक्त के तौर पर अनुराग वर्मा ने मनरेगा योजना को जमीनी स्तर पर प्रभावी तरीके से लागू किया।

Hindxpress.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button