पंजाबराष्ट्रीय

अमृतसर में उत्तरी क्षेत्रीय परिषद बैठक:पानी का मुद्दा बैठ कर सुलझाने का सुझाव; जल्द सरहद पर रुकेगी घुसपैठ, एंटी ड्रोन तकनीक लगेगी

भारत के गृहमंत्री अमित शाह ने अमृतसर में उत्तरी क्षेत्रीय परिषद की 31वीं बैठक में पंजाब और हरियाणा को पानी का मुद्दा बैठ कर सुलझाने का सुझाव दिया है। 4.30 घंटे चली बैठक में कुल 28 मुद्दों पर चर्चा हुई। वहीं सभी राज्यों ने एक-एक करके अपनी समस्याओं को गृहमंत्री के सामने रखा। जिस पर गृहमंत्री ने सभी की समस्याओं का हल प्रमुखता से करने का आश्वासन दिया।

 

गृहमंत्री शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार को नारकोटिक्स और आतंकवाद पर नकेल कसने में कामयाबी मिली है। सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद करने के प्रति मोदी सरकार कटिबद्ध है। जल्द ही हमारी सीमाओं पर एंटी-ड्रोन प्रणाली की तैनाती होगी।

 

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बैठक शुरू होने के बाद सबसे पहले पंजाब में बाढ़ के मुद्दे को उठाया। जिसमें कहा कि जब पंजाब बाढ़ में डूब रहा था तो पानी की मांग करने वाले राज्यों ने पीठ दिखाई है। ऐसी समस्या दोबारा न आए, इसका हल निकालने की मांग सीएम मान द्वारा रखी गई है। इसके साथ ही बाढ़ के मुआवजे को लेकर भी चर्चा हुई है और बाढ़ राहत नियमों में भी बदलाव करने की मांग रखी गई।

हमारे facebook Page पर जुड़ने के लिए क्लिक करें हमारे Whatsapp Channel से जुड़ने के लिए क्लिक करें
यह भी पढ़ें ...  मणिपुर से लौटे विद्यार्थियों ने दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरते ही कहा, थैंक यू हरियाणा सरकार

 

Source: 

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button