भारत

शराब नीति घोटाले में अब मुख्यमंत्री केजरीवाल को ED का समन,2 नवंबर को पूछताछ के लिए बुलाया

दिल्ली की शराब नीति में हुए घोटाले से जुड़े मामले में अब ED ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को समन भेजा है। ईडी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को समन भेज 2 नवंबर को पूछताछ के लिए बुलाया है। बता दें,इससे पहले भी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को CBI अप्रैल के महीने में पूछताछ के लिए बुला चुकी है।

 

यह समन ऐसे समय में आया है जब आज ही सुप्रीम कोर्ट (SC) ने जेल में बंद मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका को खारिज कर दिया ।

 

वहीं आप पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल एक्स से भी ट्वीट किया गया कि आम आदमी पार्टी को खत्म करना ही केंद्र सरकार का मकसद है। केंद्र सरकार फर्जी केस बनाकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जेल में बंद करना चाहती है।

 

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को मिले इस समन पर दिल्ली के आप मंत्री सौरभ भारद्वाज का कहना है कि केंद्र सरकार की ईडी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 2 नवंबर को तलब किया है। इससे साफ है कि भाजपा किसी भी कीमत पर आप पार्टी को कुचलना चाहती है। वे अरविंद केजरीवाल को फर्जी मामले में गिरफ्तार करना चाहते हैं।

 

यह भी पढ़ें ...  दिवाली पर अयोध्या में बनेगा वर्ल्ड रिकॉर्ड, जानें कितने लाख दीयों से जगमगाएगी अयोध्या!

अरविंद केजरीवाल को मिले इस समन पर दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने अरविंद केजरीवाल को ईडी के समन का स्वागत किया है और कहा है कि यह सच्चाई की जीत का दिन है।

 

Hindxpress.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button