शराब नीति घोटाले में अब मुख्यमंत्री केजरीवाल को ED का समन,2 नवंबर को पूछताछ के लिए बुलाया
दिल्ली की शराब नीति में हुए घोटाले से जुड़े मामले में अब ED ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को समन भेजा है। ईडी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को समन भेज 2 नवंबर को पूछताछ के लिए बुलाया है। बता दें,इससे पहले भी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को CBI अप्रैल के महीने में पूछताछ के लिए बुला चुकी है।
यह समन ऐसे समय में आया है जब आज ही सुप्रीम कोर्ट (SC) ने जेल में बंद मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका को खारिज कर दिया ।
वहीं आप पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल एक्स से भी ट्वीट किया गया कि आम आदमी पार्टी को खत्म करना ही केंद्र सरकार का मकसद है। केंद्र सरकार फर्जी केस बनाकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जेल में बंद करना चाहती है।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को मिले इस समन पर दिल्ली के आप मंत्री सौरभ भारद्वाज का कहना है कि केंद्र सरकार की ईडी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 2 नवंबर को तलब किया है। इससे साफ है कि भाजपा किसी भी कीमत पर आप पार्टी को कुचलना चाहती है। वे अरविंद केजरीवाल को फर्जी मामले में गिरफ्तार करना चाहते हैं।
#WATCH | Delhi: On ED summoning CM Arvind Kejriwal, Delhi Minister Saurabh Bhardwaj says, "As per the news that the Central Government's ED has sent summon to Delhi CM, it gets clear that the Centre has only one aim to somehow finish AAP. They are not leaving a stone unturned in… pic.twitter.com/QHvgBbHrts
— ANI (@ANI) October 30, 2023
अरविंद केजरीवाल को मिले इस समन पर दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने अरविंद केजरीवाल को ईडी के समन का स्वागत किया है और कहा है कि यह सच्चाई की जीत का दिन है।
#WATCH | Delhi: On ED summoning CM Arvind Kejriwal, Delhi BJP Chief Virendraa Sachdeva says, "When the Liquor scam came to the fore, we were saying since starting that CM Arvind Kejriwal is the kingpin in the scam. When SC denied the bail plea of Manish Sisodia and established… pic.twitter.com/vW49uV6ppN
— ANI (@ANI) October 30, 2023