दिल्ली मेट्रो में कपल वीडियो के बाद अब एक और वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक बुजुर्ग मेट्रो में सफर कर रहा है, तभी वो अपनी जेब से माचिस और बीड़ी निकालता है और मेट्रो में ही बीड़ी को सुलगा भी देता है। इसके बाद बुजुर्ग बीड़ी को मुंह में लगाकर एक कश भी लगा लेता है। इसके बाद पास ही खड़ा एक शख्स बुजुर्ग को टोकता है और बीड़ी बुझाने को कहता है। इस घटना को यात्रियों ने रिकॉर्ड कर लिया। जिसके बाद अब ये सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
Video Of Elderly Man Smoking Bidi In Delhi Metro Stuns Passengers; DMRC's Response Sought
The video has surfaced online and went viral immediately with hundreds of users seeking reply from the Delhi Metro Rail Corporation and the Delhi Metro Officials.pic.twitter.com/wsWqs03QC7— Balanced Report (@reportbalanced) September 25, 2023
दिल्ली मेट्रो में बीड़ी सुलगाने का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल है। लोग वीडियो को शेयर कर कई मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं।
हमारे Whatsapp Channel से जुड़ने के लिए क्लिक करें | हमारे facebook Page पर जुड़ने के लिए क्लिक करें |