#Viralराष्ट्रीय

CM नीतीश कुमार के बयान पर भड़के PM मोदी!!! कहा- ‘और कितने नीचे गिरोगे?’

गुना/ मध्य प्रदेश: बिहार के CM नीतीश कुमार के बयान पर PM नरेंद्र मोदी ने कहा, “INDI गठबंधन के एक बड़े नेता ने कल विधानसभा के अंदर महिलाओं के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। उन्हें शर्म नहीं है। INDI गठबंधन के किसी भी नेता ने इसके खिलाफ एक शब्द भी नहीं कहा। जो लोग महिलाओं के बारे में ऐसा सोचते हैं, क्या वे आपके लिए कुछ अच्छा कर सकते हैं?”

PM मोदी ने कहा, ‘घमंडिया गठबंधन के एक बहुत बड़े नेता, जो इनका झंडा लेकर घूम रहे हैं, उन्होंने विधानसभा में माताओं-बहनों की उपस्थिति में ऐसी भद्दी भाषा में बातें कीं, जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती. उन्हें कोई शर्म नहीं. कितना नीचे गिरेंगे। दुनिया में देश का अपमान करा रहे हैं।

https://twitter.com/AHindinews/status/1722180913071817066

 

 

 

 

Disclaimer : उक्त खबर Hindxpress न्यूज को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है।

यह भी पढ़ें ...  कोयला खदान से मिला मिलावटखोरी:खनिज विभाग और पुलिस की मिलीभगत से चल रहा खेल, कर्मचारी सहित 4 गिरफ्तार

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button