पंजाब

Punjab: फर्जी विजिलेंस और सीबीआई अफसर पूजा रानी गिरफ्तार

 

पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने विजिलेंस और सीबीआई अफसर बन कर ठगी करने वाली महिला पूजा रानी को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया। पूजा के चार सहयोगियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

 

ब्यूरो के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों ने खुद को पंजाब विजिलेंस का अफसर बता कर एक किसान को झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर उससे 25 लाख रुपये के दो चैक लिए थे। इस मामले में आरोपी तहसील समराला के गांव मेहलों वासी मंजीत सिंह और परमजीत सिंह होशियारपुर की आकाश कालोनी वासी परमिंदर सिंह और होशियारपुर के चब्बेवाल वासी पिंदर सोढी निवासी चब्बेवाल जिला होशियारपुर न्यायिक हिरासत में हैं। जबकि पूजा रानी का आरोपी पति जिला फतेहगढ़ साहिब के गांव खमाणों वासी हरदीप सिंह फरार है। यह मामला जिला लुधियाना के गांव भैनी सालू वासी पलविंदर सिंह की शिकायत पर दर्ज किया गया था।

यह भी पढ़ें ...  डेरा बस्सी में केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग; दहशत में आए लोग,
Hindxpress.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button