राष्ट्रीय

किसानों के महापड़ाव का दूसरा दिन : पंचकूला पहुंचे राकेश टिकैत,क्या बड़े आंदोलन की तैयारी में हैं किसान?

हरियाणा के किसानों के महापड़ाव के दूसरे दिन राष्ट्रीय किसान नेता राकेश टिकैत किसानों के बीच पहुंचे और हरियाणा के किसानों के आंदोलन को समर्थन दिया। राकेश टिकैत ने कहा इन आंदोलनों के माध्यम से सरकार को मैसेज दे रहे हैं और किसानों की मांगों को रख रहे हैं। हरियाणा के किसानों के महापड़ाव के दूसरे दिन हरियाणा भर से भारी संख्या में किस पंचकूला पहुंचे। हजारों की संख्या में 17 किसान यूनियन और 10 ट्रेड यूनियन द्वारा किसानो विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदर्शन कर रहे किसान नेताओं ने कहा कि कल मंगलवार को करीब 12 बजे हजारों की संख्या में हरियाणा भर से पहुंचे किसान हरियाणा के राज्यपाल भवन की तरफ कुच करेंगे और किसानों की लंबित मांगों को लेकर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा जाएगा।पंचकूला सहित चार जिलों की पुलिस को तैनात किया गया है।

 

पंचकूला में चल रहे किसान आंदोलन में पहुंचे राष्ट्रीय किसान नेता राकेश टिकट ने कहा कि सरकारों को एक संदेश दे रहे हैं और इसी लिए आंदोलन रखा गया है ताकि लोग आंदोलन करना भूल न जाए। उन्होंने कहा कि देश में बड़ा आंदोलन हुए 2 साल हो गए हैं और अब संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा देश की सभी राजधानियों में किसान प्रदर्शन कर रहे हैं और आने वाले दिनों में सभी इकट्ठा होकर एक बड़ी कॉल दी जाएगी। पूरे देश में एमएसपी सहित अन्य मांगों को लेकर लोग इस पर काम कर रहे हैं और गांव-गांव में चर्चा हो रही है। उन्होंने कहा कि सयुंक्त किसान मोर्चा के 40 बड़े नेता बेहतर काम कर रहे हैं उन्होंने कहा है कि आने वाले समय में एक बड़ा आंदोलन करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि चुनी हुई सरकार तो लोगों की बात मानती है यह तानाशाहो, उद्योगपतियों और व्यापारियों की सरकार है। उन्होंने कहा कि देश आंदोलन से ही बचेगा और हमें गांव-गांव जाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि आज वह हरियाणा के किसानों के बीच आए हैं और इसके बाद पंजाब के किसानों के बीच जाएंगे। उन्होंने कहा कि देश की आजादी की लड़ाई 90 साल चली और उनकी लड़ाई भी लंबी चलेगी।

यह भी पढ़ें ...  कब है देवउठनी एकादशी,यहां जानें श्री हरी को भोग में चढ़ाई जानें वाली चीजें

 

Hindxpress.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button