चंडीगढ़
किसानों द्वारा जारी महापड़ाव के आज तीसरे दिन हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय के आवास की ओर किया जाएगा कूच।
पंचकूला में किसानों द्वारा जारी महापड़ाव के आज तीसरे दिन हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय के आवास की ओर किया जाएगा कूच।
किसान संगठन राज्यपाल को आज सौंपेंगे मांग पत्र।
पंचकूला में किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए चंडीगढ़ सीमा पर पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती की गई।
वाटर कैनन, आंसू गैस और दंगा विरोधी टीम की विशेष तैनाती है।
पंचकूला में 10 कंपनियों के 900 पुलिस कर्मचारियों को तैनात किया गया है।
आज महापड़ाव के तीसरे दिन भी हजारों किसान डटे हुए हैं।
किसानों का जमावड़ा लगातार बढ़ रहा है।
मोहाली में करीब 10 हजार व पंचकूला में दो हजार किसान पहुंच चुके हैं।