स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने जगाधरी विधानसभा के वार्ड नंबर 3 तेलीपुरा में 86 लाख 30 हजार से नव निर्मित सड़क का किया उद्घाटन।

यमुनानगर, 1 अक्टूबर 2023 : स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने बताया कि अपने निर्वाचन क्षेत्र जगाधरी विधानसभा में विकास कार्य करवाने के लिए वह पूरी तरह से कृत संकल्प है। उसी कड़ी के अंतर्गत उन्होंने आज जगाधरी के वार्ड नंबर 3 तेलीपुरा में 86 लाख 30 हजार की लागत से लोक निर्माण विभाग द्वारा पौन्टा रोड से गांव तेली पुरा व गांव तेलीपुरा से गांव मधुवाला तक बनाई गई नव निर्मित सड़क का उद्घाटन किया।
सड़क उद्घाटन के मौके पर उन्होंने लोगो को सम्बोधित करते हुए जगाधरी क्षेत्र में चल रहे और आगे होने वाले विकास कार्यो के बारे में अवगत करवाया। उन्होने बताया कि 2014 में जब वो जगाधरी विधानसभा से विधायक बने तो उन्होंने जगाधरी विधानसभा क्षेत्र को विकसित विधानसभा क्षेत्र बनाने के बारे में संकल्प लिया था।उसी संकल्प के साथ जगाधरी विधानसभा जिसकी पूर्व की सरकारों ने अनदेखी की उसकी तस्वीर बदलने काम किया।आज पूरे प्रदेश और जगाधरी विधानसभा में विकास कार्य तेज गति से करवाए जा रहे है।
उन्होंने बताया कि बरसात की वजह से इस बार बहुत सड़के क्षतिग्रस्त हुई ।लेकिन अब लगभग सभी सड़को पर कार्य चल रहा है।जल्द ही सभी सड़को के कार्य और शेष रह गए विकास कार्यों को पूरा कर लिया जाएगा।जगाधरी क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए नगर निगम पूरी गंभीरता से कार्य कर रहा है।नगर निगम का ध्यान शहर में सफाई व्यवस्था, शहर में सुंदरता की और है।भाजपा सरकार हर क्षेत्र में एक समान विकास कार्य करवा रही है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में सफलतापूर्वक हरियाणा सरकार चल रही है।बिना किसी भेदभाव के मनोहर सरकार पूरे प्रदेश में काम कर रही है।
इस मौके पर नगर निगम के सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीण शर्मा,अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला अध्य्क्ष धर्म सिंह मट्टू,भाजपा मंडल अध्यक्ष विपुल गर्ग,महामंत्री प्रियांक शर्मा,सुनील तेलीपुरा,सुरेंद्र बूथ अध्य्क्ष,राजेन्द्र कुमार,धर्मवीर,अमरजीत,गुरमेल,,राजेश,बिंटू, पवन कश्यप,
भाजपा युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष निश्चल चौधरी,आई टी सेल अध्यक्ष पीयूष गोगियांन,जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग,राहुल गढ़ी,ये सब उपस्थित रहे।