चंडीगढ़पंजाब

थाने पर हमला, पंजाब पुलिस पीछे क्यों हटी? DGP का आया बयान कहा- घायल पुलिसकर्मियों के बयान पर दर्ज होगी FIR

खालिस्तान समर्थक अमृतपाल के करीबी लवप्रीत को रिहा कर दिया गया है। आपको बता दें कि गुरुवार को अजनाला में अमृतकाल ने अपने समर्थकों के साथ थाने पर हमला कर दिया। इस मामले पर पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कर कहा कि वीरवार को हुए घटनाक्रम मामले में पुलिस कार्रवाई करेगी और मामला भी दर्ज किया जाएगा।

डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि घटना के समय एसएसपी रूरल सतिंदर सिंह खुद अजनाला थाने में मौजूद थे। बाहर इंटरनेशनल हॉकी प्लेयर जुगराज सिंह पुलिसकर्मियों के साथ डटे हुए थे। हमले में उन्हें 11 टांके लगे हैं। पुलिस घायल पुलिसकर्मियों के बयानों के आधार पर कार्रवाई करेगी। वीडियो फुटेज से पहचान कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जाएगी।

 

डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि अमृतपाल सिंह ने शांतिपूर्ण प्रदर्शन की अनुमति मांगी थी जो हमने उन्हें दी। डीजीपी ने कहा कि उन्होंने हमें भरोसा दिलाया था कि वह पुलिस के रोकने पर रुक जाएंगे। जिसके बाद प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर गुरु ग्रंथ पालकी साहिब की आड़ में पुलिस थाने पर हमला किया,

यह भी पढ़ें ...  कृषि नीति लॉन्च होने से पहले सीएम मान ने आम लोगों से माँगे सुझाव

जिसमें पंजाब के 6 पुलिस कर्मी घायल हो गए । डीजीपी ने कहा कि ये हमला गुरू ग्रंथ साहिब जी महाराज की पालकी साहिब की आड़ में किया गया। वहीं चंडीगढ़ बॉर्डर पर निहंगों ने घोड़ों पर सवाल होकर हमला किया। यह अलार्मिंग स्थिति है और पुलिस इसके लिए रणनीति बना रही है।

Hindxpress.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button