हरियाणा

झज्जर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने भ्रूण लिंग जांच का किया भंडाफोड़

रेवाड़ी में झज्जर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लोकल अधिकारियों के साथ कार्रवाई करते हुए भ्रूण लिंग जांच करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पुलिस के साथ मिलकर गिरोह में शामिल दो दलालों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी रेवाड़ी के बावल निवासी वेदप्रकाश व मोहल्ला तुलाराम विहार निवासी पवन कुमार है। दोनों लैब टेक्नीशियन है।

झज्जर स्वास्थ्य विभाग की टीम को सूचना मिली थी कि रेवाड़ी में भ्रूण लिंग जांच कराने वाले दलाल सक्रिय है। टीम ने डिकॉय पेशेंट के जरिए बावल निवासी वेदप्रकाश व तुलाराम विहार के रहने वाले पवन से संपर्क किया। पवन लेब टेक्नीशियन है। भ्रूण लिंग जांच कराने का सौदा 60 हजार रुपए में हुआ। दलाल ने गर्भवती महिला को रेवाड़ी बस स्टैंड पर बुला लिया।
बस स्टैंड पर आने के बाद दलाल लैब टेक्नीशियन पवन ने डिकॉय गर्भवती महिला को शहर के SBI बैंक के समीप स्थित एक अस्पताल में बुलाकर डॉक्टर की पर्ची बनवा दी। अस्पताल में पर्ची बनवाने के बाद महिला को कानोड़ गेट के पास स्थित एक अल्ट्रासाउंड सेंटर पर लेकर गए। यहां पर महिला का अल्ट्रासाउंड कराया गया।
कानोड गेट स्थित अल्ट्रासाउंड सेंटर के बार ही दलालों ने महिला के साथ आए परिजनों से 60 हजार रुपए ले लिए। दलाल पवन ने डिकॉय पेशेंट को बताया कि गर्भ में लड़का है। पवन ने महिला से कहा कि लड़के कुआं पूजन पर उन्हें भी जरूर बुलाना। भ्रूण लिंग की जानकारी देते ही पहले से वहां पर मौजूद पुलिस व स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने वेदप्रकाश व पवन को दबोच लिया।

यह भी पढ़ें ...  पशुशल्य चिकित्सक भर्ती परीक्षा में गलत प्रश्नों के लिए एचपीएससी जिम्मेदार नहीं- मुख्यमंत्री
Hindxpress.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button