मनोरंजन

‘भाईजान’ को धमकी भरा ई-मेल भेजने वाला शख्स गिरफ्तार, कहा था- मूसेवाला की तरह होगा तेरा हाल

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों अपनी रील और रियल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में हैं। एक तरफ उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ रिलीज होने वाली है। वहीं, दूसरी तरफ भाईजान को धमकी भरे ई-मेल मिल रहे हैं। दरअलस, पिछले दिनों एक खबर आई थी कि बॉलीवुड के ‘दबंग’ खान को जान से मारने की धमकी दी गई है।

इस खबर के सामने आते ही सिनेमा जगत समेत इंटरनेट पर तहलका मच गया था। मामले को गंभीरता से लेते हुए मुंबई पुलिस ने एक्टर के घर के बाहर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे। सलमान को दो दिन पहले एक धमकी भरा ई-मेल आया था,जिसमें लिखा था कि तेरा हाल भी मुसेवाला जैसा होगा, जिसके बाद पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही थी। वहीं, अब पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है।

मुंबई पुलिस ने भाईजान को जान से मारने की धमकी देने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया है। मुंबई पुलिस ने मामले में सक्रियता दिखाते हुए धाकड राम विश्नोई को राजस्थान के जोधपुर से हिरासत में लिया है। धमकी देने वाले शख्स की गिरफ्तारी राजस्थान और मुंबई पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन के तहत की गई है।

यह भी पढ़ें ...  अंबानी के समारोह में परफॉर्म करने के बाद भारत में छाई रिहाना

बता दें कि आरोपी ने दिवगंत सिंगर के सिद्धू मूसेवाला के परिवार को भी धमकी दी थी, जिसके बाद पंजाब पुलिस भी शख्स की तलाश कर रही थी। वहीं, अब जांच करने के बाद आरोपी को पंजाब पुलिस को सौप जा सकता है।सलमान खान को इससे पहले भी धमकी भरा ई-मेल भेजा गया था।

इस ई-मेल में लिखा था, ‘गोल्डी बराड़ को तेरे बॉस यानी सलमान खान से बात करनी है। इंटरव्यू देख लिया होगा उसने शायद, नहीं देखा हो तो बोल दियो देख लेना मैटर क्लोज करना है तो बात करवा दो फेस टू फेस करना हो तो वो भी बता दो अभी टाइम रहते इन्फॉर्म कर दिया है अगली बार झटका ही देखने को मिलेगा।’ धमकी भरे इस ई-मेल की सूचना एक्टर के मैनेजर प्रशांत गुंजलकर ने बांद्रा पुलिस को दी थी। मामले पर एक्शन लेते हुए मुंबई पुलिस ने सलमान खान के घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी थी।

यह भी पढ़ें ...  भक्ति और शक्ति का नया शो “शिविका-साथ युगां युगां दा” रात 8:00 बजे

Hindxpress.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button