चंडीगढ़मनोरंजन

पंजाब में पर्यटन को बढ़ाने के लिए पर्यटन मंत्री अनमोल गगन मान ने हेरिटेज फेस्टिवल किया लांच

पर्यटन मंत्री अनमोल गगन मान ने आज हेरिटेज फेस्टिवल की घोषणा की। वहीँ पंजाब में पर्यटन को बढ़ाने के लिए अनमोल गगन मान ने बड़ी पहल की है। जिसके जरिये पर्यटन को बढ़ावा मिला है।

पर्यटन मंत्री अनमोल गगन मान ने आज हेरिटेज फेस्टिवल की घोषणा की। वहीँ पंजाब में पर्यटन को बढ़ाने के लिए अनमोल गगन मान ने बड़ी पहल की है। जिसके जरिये पर्यटन को बढ़ावा मिला है। इस अवसर पर अनमोल गगन मान ने कहा आज खुशी की बात है कि पंजाब के कल्चर को लेकर फेस्टिवल्स का आगाज हो रहा है। आज की पीढ़ी मेलो में जाने की हट गई । सभ्याचार किसी भी सूबे की पहचान होती हैं । सभ्याचार को दोबारा से सर्जित करने के लिये रंगला पंजाब मुहीम के तहत फेस्टिवल्स करवाने जा रहे है।

 

जिसमें सबसे पहले रिवायती खेले आती है जिसे किला रायपुर खेलों को अतरराष्ट्रीय स्तर पर मनाया जायेगा। श्री आनंदपुर साहिब में निहंग ओलंपिक्स करवाने जा रहे है और तरनतारन में दारा सिंह छिंज ओलिम्पिक करवाने जा रहे है। जलंधर में घुड़सवार चैंपियनशिप करवाई जायेगी। जीतू को रुस्तमे हिंद एवं 10 लाख के इनाम से नवाजा जायेगा और जीतू को रुस्तमे हिंद एवं 10 लाख के इनाम से नवाजा जायेगा। फाजिकला में हेंडी क्राफ्ट फेस्टिवल करवाया जायेगा। पटियाला व कपूरथला में भी हेंडी क्राफ्ट के लिए सलाना एडवांस सपोर्ट फेस्टिवल रोपड़ में करवाया जायेगा। मलेर कोटला में सूफी उत्सव किया जायेगा और जलंधर में हरवल्लव संगीत उत्सव को और ज्यादा उत्साहित किया जायेगा। हर साल फ़िल्म फेसिटिवल करवायेंगे जायेंगे। माघी बैसाखी होला मोहल्ला को काफी बड़े तौर पर मनाया जायेगा। हमारे पंजाब का खास त्यौहार तिया का त्योहार संगरूर में मनाया जायेगा। फिरोजपुर में बसंत का त्योहार पतंग बाज का मुकाबला सबसे बड़ी पतंग उड़ाने वाले को 5 लाख का इनाम दिया जायेगा। नेचर फेसिटिवल हशियारपुर में करवाया जायेगा और पठानकोट में फेस्टिवल ऑफ रिवर्स मनाया जायेगा।

यह भी पढ़ें ...  अतीक अशरफ हत्याकांड : एटीएस के सवालों पर शूटरों के माथे पर आया पसीना

 

साथ ही उन्होंने कहा कि हरि सिंह नलवा जोश फेसिटिवल गुरदासपुर में मनाया जायेगा पंजाबियों की बहादुरी को दिखायेगा। खटखट कलां में इंकलाब फेसिवल शुरू करने जा रहे है।भगत सिंह राज गुरु सुखदेव की जीवनी बारे लोगो को बताया जायगा और भगत सिंह के घर से लेकर मयूजियम पर हेरिटेज स्ट्रीट बना रहे है। मानसा में टिब्बीयाँ का त्योहार करवाने जा रहे है और पटियाला, कपूरथला हेरिटज जारी रहेगा। रंगला पंजाब फेस्टिवल गुरु नगरी अमृतसर में करवाएगा जाएगा इसे नेशनल फेसिवल बनायेगे।मोहाली में सैर सपाटा टूरिज्म समिट करवाने जा रहे है।सितंबर में यह समिट करवाया जायेगा और वैलनेस टूरिज्म को लेकर नई पालिसी लेकर आ रहे है। टूरिज्म को उत्साहित करने के लिये पालिसी लेकर आ रहे है। बॉर्डर के साथ लगते गांवो में कार्यक्रम करवाये जायेंगे। पंजाब में अलग अलग सर्किटों को लेकर ऐरकण्डीशन बसे चलाने जा रहे है। प्राइवेट बस ऑपरेटरों को साथ लेकर यह बस सेवा शुरू की जायेगी। इसकी कुल लागत 65 करोड़ की होगी। साथ ही मंगल ढिल्लों के निधन पर अनमोल गगन मान ने गहरा दुख जताया।

Hindxpress.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button