भारत
शादी में नाचते-नाचते युवती की अचानक मौत, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान
कर्नाटक में एक शादी समारोह के दौरान एक युवती नाच रही थी। नाचते-नाचते लड़की अचानक से जमीन पर गिर पड़ी और उसकी मौत हो गई। ये घटना उडुपी के कुंदापुर की है। एक शादी के दौरान झूमती नाचती 23 साल की युवती अचानक से जमीन पर गिर कर बेहोश हो गई। इसके बाद घरवालों ने उसे नजदीकी अस्पताल में एडमिट कराया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि युवती को हार्ट अटैक आया था। बुधवार की शाम को कुछ ही सेकंड में यह घटना घटी और गुरुवार सुबह उसकी मौत हो गई।
वहां मौजूद लोगों ने तुरंत एंबुलेंस को बुलाया और जोशना को मणिपाल के केएमसी में भर्ती कराया। डॉक्टर्स की तमाम कोशिश के बावजूद युवती को नहीं बचाया जा सका। दूसरे दिन सुबह युवती ने अस्पताल में अपना दम तोड़ दिया।