नेशनल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (एनआईसीएल) ने असिस्टेंट पदों पर बंपर भर्ती निकाली है। इच्छुक और योग्य कैंडीडेट ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 500 पदों पर भर्ती की जाएगी। आवेदन करने की आखिरी तारीख 11 नवंबर है। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 500 पदों पर भर्ती होगी, जिसमें 270 पद जनरल, 113 पद ओबीसी, 43 पद एससी, 33 पद एसटी और 41 पद पर ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी।
आयुसीमा : आवेदन करने के लिए कैंडीडेट की आयु 21 वर्ष से 30 वर्ष तक होनी चाहिए। कैंडीडेट की आयु की गणना 1 अक्तूबर, 2024 के आधार पर की जाएगी। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी।
योग्यता : कैंडीडेट के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। कैंडीडेट, जिस राज्य के लिए आवेदन करेंगे, उन्हें वहां की स्थानीय भाषा पढऩी, लिखनी और बोलनी आनी चाहिए।
चयन प्रक्रिया : सबसे पहले कैंडीडेट को फेज-1 प्रीलिम्स परीक्षा देनी होगी। इस परीक्षा में कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा में ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा का कुल अंक 100 है। परीक्षा के लिए कैंडीडेट को एक घंटे का समय दिया जाएगा। इसके बाद मेंस परीक्षा होगी, जिसमें 200 प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा में ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा का कुल अंक 200 है। इस परीक्षा के लिए कैंडीडेट को 2 घंटे का समय दिया जाएगा।
एप्लीकेशन फीस : एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी और एक्स-सर्विसमैन कैटेगरी के कैंडीडेट को 100 रुपए एप्लीकेशन फीस देनी होगी।