डिलीवरी ब्वाय ने ही लूटे थे पार्सल, पांच आरोपी गिरफ्तार
मोगा-48 घंटे पहले एक करोड रुपए के लगभग कंपनी के पार्सलों की लूट के मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को केस में नामजद करने के बाद तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 80 लाख रुपए कीमत का सामान बरामद कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों में एक कंपनी का छह महीने पुराना मुलाजम था। जिसने अपने दोस्त वह उसके साथियों के साथ वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल टैंपू व मोटरसाइकिल बरामद कर लिए हैं। एसएसपी अजय गांधी ने सोमवार को मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि 28 सितंबर को लुधियाना के रजनीश कुमार ने पुलिस को बताया लुधियाना की हरिओम लॉजिस्टिक्स नामक ट्रांसपोर्ट कंपनी में मैनेजर के तौर पर काम करता है।
इतना ही नहीं हरदीप सिंह छह महीने पहले तक कंपनी में डिलीवरी बॉय के तौर पर काम करता था लेकिन उसकी शिकायत मिलने के बाद उसे नौकरी से निकाल दिया था। नौकरी से निकलना जाने के बाद हरदीप सिंह ने अपने दोस्त राजविंदर सिंह के साथ मिलकर पार्सल वाला कैंटर लूटने की योजना बनाई थी। राजविंदर ने आगे अपने ही गांव के तीन युवकों को साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया। प्रदीप सिंह को पार्सलों के आने और जाने की टाइमिंग के बारे में जानकारी थी। वारदात का मास्टरमाइंड भी वही था। वह कंपनी के गांव चन्नू वाला हब से डिलीवरी बॉय के तौर पर काम करता था।