प्यार की खातिर महिला टीचर ने सर्जरी करा कर बदला जेंडर, स्कूल की छात्रा से रचाई शादी
राजस्थान के भरतपुर से एक अनोखा प्रेम-प्रसंग का मामला सामने आया है। जहां एक महिला शिक्षक ने स्कूल की छात्रा से शादी करने के लिए सर्जरी करा ली। इसके बाद जेंडर बदल कर अपनी प्रेमिका संग शादी कर ली।
दरअसल, यह पूरा मामला भरतपुर के डीग का है। सरकारी सेकेंडरी स्कूल में पढ़ाने वाली महिला फिजिकल टीचर स्कूल की छात्रा कल्पना को पसंद करती है। दोनों एक दूसरे को पिछले तीन सालों से करीब से जानते हैं। हालांकि, दोनों के महिला होने के कारण शादी में दिक्कतें आ रही थीं। परिवार उन्हें एक होने की अनुमति नहीं दे रहे थे।
राजस्थान: भरतपुर में छात्रा से शादी करने के लिए शिक्षिका ने सर्जरी करा कर जेंडर बदला है।
आरव कुंतल ने बताया, "मैंने बहुत पहले ही सोचा था कि मुझे जेंडर बदलने के लिए सर्जरी करानी थी। दिसंबर 2019 में मेरी पहली सर्जरी हुई थी।" pic.twitter.com/ckPI3gmS7Q
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 8, 2022
बताया जा रहा है कि फिलहाल आरव नौकरी के लिए सरकारी कागजात का काम पूरा करने में लगे हुए हैं। पुराने कागजात होने के चलते नौकरी बरकरार रखने में दिक्कतें पैदा हो सकती हैं।
बता दें कि इस फैसले से दोनों का परिवार बेहद खुश है। दोनों परिवार ने कल्पना और आरव के रिश्ते को स्वीकार कर लिया और उनकी शादी करा दी। ऐसे में इनकी शादी की चर्चा खूब सुर्खियां बटोर रही है।