
कुरुक्षेत्र, 10 जुलाई।
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा के निर्देशानुसार राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट ऑफ इंटिग्रेटिड एंड ऑनर्स स्टडीज द्वारा एमएससी बायोटेक, एमएससी इकोनोमिक्स, बीएससी होम साइंस व बीटीटीएम में शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए दाखिले की दूसरी मेरिट सूची जारी की गई। लोक सम्पर्क विभाग के निदेशक प्रो. महासिंह पूनिया ने बताया कि केयू आईआईएचएस की वेबसाइट पर उपलब्ध एमएससी बायोटेक, एमएससी इकोनोमिक्स, बीएससी होम साइंस व बीटीटीएम की दूसरी मेरिट सूची के अनुसार सभी अभ्यर्थियों को 12 जुलाई को फिजिकल काउंसलिंग हेतु आईआईएचएस में 8 बजकर 30 मिनट पर अपने संबंधित मूल दस्तावेजों के साथ एमएससी बायोटेक के लिए कमरा संख्या 26ए, एमएससी इकोनोमिक्स हेतु न्यू बिल्डिंग इकोनॉमिक्स विभाग, होम साइंस के लिए होम साइंस लैब तथा बीटीटीएम के लिए कमरा संख्या 123 में उपस्थित होना होगा। उन्होंने बताया कि दाखिला फीस जमा करवाने की अंतिम तिथि 15 जुलाई 2024 निर्धारित है।
प्रो. महासिंह पूनिया ने बताया कि एमएससी बायोटेक में ऑल इंडिया जनरल की दूसरी मेरिट सूची 96.8 से शुरू होकर 96.6 तक, हरियाणा जनरल की 96.4 से 96.2, हरियाणा एससी की 93 से 91.6 तक, हरियाणा बीसीए 88.6, हरियाणा बीसी बी 95.6 से 94.8 तथा डीए/ईएसएम/एफएफ वर्ग की 77 पर समाप्त हुई। उन्होंने बताया कि एमएससी इकोनोमिक्स की दूसरी मेरिट सूची हरियाणा जनरल की मेरिट 93.2 से 91.60, हरियाणा बीसीए 90.80 तथा हरियाणा बीसी बी 86.4 पर समाप्त हुई। वहीं बीएससी होम साइंस की दूसरी मेरिट सूची में हरियाणा जनरल की 92 से शुरू होकर 84.8, हरियाणा एससी 84 से 80.8, हरियाणा बीसीए 84.4 से 82.6, हरियाणा बीसी बी 82.6 से 74.4, हरियाणा ईडब्ल्यूएस 79.4 से 78.8 तथा डीए/ईएसएम 72.2 पर समाप्त हुई।
उन्होंने बताया कि बीटीटीएम में ऑल इंडिया जनरल की दूसरी मेरिट सूची 92.2 से 90.4, हरियाणा जनरल 90.4 से 85, हरियाणा ईडब्ल्यूएस की 82.6, हरियाणा एससी 83.2 से 80.2, हरियाणा डीएससी 67 से 60.4, हरियाणा बीसीए 84.4 से 79, हरियाणा बीसीबी 83 से 81 तथा ईएसएम/डीए वर्ग की मेरिट 69.4 पर समाप्त हुई। उन्होंने बताया कि दूसरी मेरिट सूची की विस्तृत जानकारी केयू आईआईएचएस की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है।