यूथ लाइफहिमाचल

लास्ट डेट:8 विषयों के टेट को करें आवेदन

himachal:प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने आठ विषयों टीजीटी आट्र्स, मेडिकल-नॉन मेडिकल, एलटी, जेबीटी, शास्त्री, पंजाबी व उर्दू की अध्यापक पात्रता परीक्षा (टेट) का शेड्यूल जारी कर दिया है। टेट का आयोजन 15 से 26 नवंबर तक किया जाएगा। परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन 28 सितंबर यानि शनिवार से किए जा सकेंगे, जबकि आवेदन की अंतिम तिथि 18 अक्तूबर रहेगी। 600 रुपए विलंब शुल्क के साथ 21 अक्तूबर तक अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे। ऑनलाइन आवेदनों में शुद्धि 22 से 24 अक्तूबर तक होगी। वहीं परीक्षा से चार दिन पहले एडमिट कार्ड बोर्ड की वेबसाइट से डाउनलोड किए जा सकेंगे। जनरल और इसकी सब कैटागरी के अभ्यर्थियों के लिए 1200 रुपए व एससी-एसटी, ओबीसी, पीएचएच अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 700 रुपए तथा विलंब शुल्क 600 रुपए होगा। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डा. मेजर विशाल शर्मा ने कहा कि आठ विषयों के टेट के लिए एक ही प्रोस्पेक्टस बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

यह भी पढ़ें ...  अब प्रदेश में मुफ्त नहीं मिलेगा पानी, गांवों में हर महीने इतने रुपए का बिल

जेबीटी टेट और शास्त्री टेट 15 नवंबर को होगा। जेबीटी के लिए समयसारिणी सुबह 10 से 12:30 बजे तक, शास्त्री टेट के लिए समयसारिणी दोपहर दो से 4:30 बजे तक होगी। टीजीटी आट्र्स व मेडिकल टेट 17 नवंबर को होगा। टीजीटी आट्र्स का एग्जाम सुबह 10 से 12:30 तक तथा टीजीटी मेडिकल का एग्जाम दोपहर दो से 4:30 तक होगा। टीजीटी नॉन मेडिकल व एलटी का एग्जाम 24 नवंबर को होगा। टीजीटी नॉन मेडिकल की परीक्षा सुबह 10 से दोपहर 12:30 बजे तक और एलटी परीक्षा दोपहर दो से शाम साढ़े चार बजे तक होगी। 26 नवंबर को पंजाबी टेट सुबह 10 से दोपहर साढ़े बारह, जबकि उर्दू टेट इसी दिन दोपहर दो से शाम साढ़े चार बजे तक होगा।

Hindxpress.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button