आज की ख़बरहरियाणा

विश्वास फाउंडेशन सेक्टर 9 में श्रद्धालुओं को बांटे 250 पौधे

पंचकूला 8 जुलाई 2024।

विश्वास फाउंडेशन द्वारा गुरुदेव श्री स्वामी विश्वास जी के आशीर्वाद से सेक्टर 9 पंचकूला की सप्ताहिक बैठक में लगभग 250 पौधे श्रद्धालुओं को बांटे गए। इनमें 9 तरह की किसम के पौधे बांटे गए जिसमें की बेल, आम, आंवला, इमली, जामुन, सहजन, चमेली, गुलमोहर व जंगली नीम थे ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को फायदा मिल सके।

विश्वास फाउंडेशन की अध्यक्ष साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि प्रत्येक वर्ष फाउंडेशन द्वारा 4000 पौधे लगाये जाते हैं। बढ़ते तापमान को देखते हुए इस वर्ष संस्था द्वारा 5000 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। मकसद हरियाली के प्रति समाज में जागरुकता बढ़ाना और पर्यावरण संतुलन में योगदान देना है। इससे प्रदूषण कम करने में तो मदद मिलेगी ही, वातावरण में आक्सीज़न की मात्रा भी बढ़ेगी। इसके पीछे सोच यही है कि हरियाली को बढ़ावा देने के लिए समाज में जागरुकता लाई जाए। अधिक से अधिक पेड़ लगाने से प्रदूषित हवा से छुटकारा पाने में मदद मिलेगी। उन्होंने पंचकूला वासियो से हर एक व्यक्ति को एक एक पौधा लगाने की अपील भी की।

यह भी पढ़ें ...  सेना से जुड़े मामले में हाई कोर्ट ने केंद्र को दिया झटका

Hindxpress.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button